आर बी पंडित ने नौसेना अकादमी के कमांडेंट का कार्यभार संभाला
वाइस एडमिरल आर बी पंडित ने आज भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडेंट का कार्यभार संभाल लिया। ;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-19 15:55 GMT
नयी दिल्ली। वाइस एडमिरल आर बी पंडित ने आज भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडेंट का कार्यभार संभाल लिया।
उन्होंने वाइस एडमिरल एस वी भोकरे के स्थान पर यह जिम्मेदारी संभाली है जिन्हें अकादमी के कमांडेंट के रूप में कार्यकाल पूरा होने पर आज परंपरानुसार विदायी दी गयी।
वाइस एडमिरल पंडित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडगवासला के कैडेट रहे हैं और उन्हें पनडुब्बी रोधी युद्ध प्रणाली में खासी महारत हासिल है। वह आईएनएस निर्घट , आईएनएस विंद्यागिरी , आईएनएस जलश्व जैसे युद्धपोतों के साथ साथ मुंबई स्थित 22 वीं मिसाइल वैसल स्कवैड्रन की कमान भी संभाल चुके हैं।
वह इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में नौसेना सलाहकार के पद पर भी रहे हैं और नौसेना की दक्षिणी कमान के प्रमुख भी रह चुके हैं। वह भारतीय नौसेना अकादमी के छठे कमांडेंट हैं।