रविवि का 16वां इस्पायर कैम्प 21 अगस्त से
छत्तीसगढ़ अंचल के मेधावी छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के रचनात्मक प्रयासों जानकारी के लिए भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा आयोजित ...........;
रायपुर। छत्तीसगढ़ अंचल के मेधावी छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के रचनात्मक प्रयासों जानकारी के लिए भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा आयोजित 16वां इंस्पायर कैम्प पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्याल रायपुर में 21 से 25 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इस कैम्प में आवेदन करने की पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इस कैम्प के समन्वयक डॉ. कल्लोल घोष ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ अंच के 200 मेधावी स्कूली छात्रों का प्रावीण्यता के आधार पर चयन किया जाएगा। अधिक जानकारी तथा आवेदन पत्र पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के वेबसाइड में उपलब्ध है।
छत्तीसगढ़ के 27 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी को जानकारी भेजी गई है। वर्ष 2017 में दसवीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं जो कक्षा ग्यारहवीं में विज्ञान विषय पर पढ़ाई कर रहे हैं। इस कैम्प में भाग ले सकते है। न्यूनतम अंक छत्तीसगढ़ बोर्ड 85.1 फीसदी, सीएससी ए-1 ग्रेड तथा आईसीएस में 96 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। यह कैम्प पूर्णरूप से नि:शुल्क तथा आवासीय होगा तथा छात्र-छात्राओं का भोजन, आवास तथा यात्रा भत्ता की व्यवस्था भी की जाएगी। इस कैम्प में गणित, रसायन, भौतिकी, प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भू-विज्ञान तथा पर्यावरण विज्ञान के राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त वैज्ञानिक भाग लेंगे तथा छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे। अभी तक विवि के कुलपति प्रो. शिवकुमार पांडे के मार्गदर्शन में वर्ष 2010 से 15 कैम्प का आयोजन सफलतापूर्वक हो चुका है।
इस वर्ष विशेष रूप से प्रसिद्ध खगोल भौतिकी के पूर्व निर्देशक प्रो. अजीत केमभावी तथा भारतीय खगोल भातिकी संस्थान बैंगलुरु के निर्देशक डॉ. पी. श्रीकुमार आ रहे है। रसायन विज्ञान के क्षेत्र में पीडीएम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक कुमार बख्सी, कलकत्ता स्थित इण्डियन एसोसियेशन फार दी कल्टीवेशन ऑफ साईंस के निर्देशक प्रो. शांतनु भट्टाचार्य तथा जाधवपुर विवि कलकत्ता के भटनागर पुरस्कृत डॉ. समरेश भट्टाचार्य आ रहे है। गणित विषय में हरिशचंद्र शोध संस्थान के प्रो. सत्य देव त्रिपाठी आ रहे है। जीव विज्ञान विषय पर दिल्ली विवि के प्रो. अनिल ग्रोवर तथा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रो. एलसी राय आ रहे है।
नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम के पूर्व महानिदेशक डॉ. जीएस रउतेला भी आ रहे है। इसी प्रकार भारतीय रासायनिक जीव-विज्ञान संस्थान कलकत्ता के प्रमुख भटनागर पुरस्कृत वैज्ञानिक डॉ. सुवेन्द्र नाथ भट्टचार्य छात्रों के मार्गदर्शन हेतु आ रहे है। इस कैम्प के दौरान डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम स्मृति व्याख्यान के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष डॉ. एस किरण कुमार को भी आमंत्रित किया गया। कैम्प के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2017 निर्धारित है। छात्र-छात्रायें ई-मेल के द्वारा भ्ज्ञी आवेदन कर सकते है।