रविशंकर प्रसाद का यशवंत सिन्हा पर पलटवार

केंद्रीय मंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर ने पूर्व केंद्रीय वित्त सह विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा के मोदी सरकार पर प्रहार की भाषा को लेकर एतराज जताया और उन पर अपने खास व्यंगात्मक लहजे में पलटवार किया;

Update: 2017-10-07 00:44 GMT

गांधीनगर। केंद्रीय मंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने पूर्व केंद्रीय वित्त सह विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा के मोदी सरकार पर प्रहार की भाषा को लेकर आज एतराज जताया और उन पर अपने खास व्यंगात्मक लहजे में पलटवार किया।

श्री प्रसाद ने आज यहां गुजरात भाजपा के मुख्यालय श्रीकमलम में पत्रकारों से बातचीत में सवालिया लहजे में कहा कि श्री सिन्हा किस तरह की भाषा बोल रहे हैं।

वह श्री मोदी जैसे वैश्विक रूप से लोकप्रिय नेता और उनकी सरकार पर प्रहार कैसे कर रहे हैं और वह भी किस भाषा में। भाजपा ने श्री सिन्हा को केंद्रीय वित्त मंत्री और विदेश मंत्री जैसे पद दिये।

उन्हे बिहार में पार्टी का अध्यक्ष और विपक्ष का नेता भी बनाया गया था। 2004 में जब वह चुनाव हार गये तो पार्टी ने उन्हें राज्यसभा का सदस्य बनाया। उन्हें प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति अथवा पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष छोड कर अन्य हर तरह के पद दिये पर वह अब ऐसी भाषा पर उतर आये हैं।

Full View

Tags:    

Similar News