रविशंकर ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को संवैधानिक मूल्यों की जीत बताया

केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तीन तलाक पर उच्चतम न्यायालय के आज के फैसले को संवैधानिक मूल्यों की जीत बताया है;

Update: 2017-08-22 16:53 GMT

नयी दिल्ली।  केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तीन तलाक पर उच्चतम न्यायालय के आज के फैसले को संवैधानिक मूल्यों की जीत बताया है। प्रसाद ने फैसले का स्वागत करते हुए संवाददाताओं से कहा ‘यह हमारे संवैधानिक मूल्यों की जीत है।

मैं इस बारे प्रधानमंत्री की पहले कही गयी उस बात को दोहराना चाहता हूं कि इस मुद्दे को किसी धर्म के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए।’ उच्चतम न्यायालय ने आज सुनाए गए अपने ऐतिहासिक फैसले में तीन तलाक काे समानता के अधिकार के खिलाफ बताते हुए असंवैधानिक और गैर इस्लामिक करार दिया है।
 

Tags:    

Similar News