रवीना टंडन बच्चों को देख भावुक हुईं

 बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन बच्चों को परीक्षा देने जाने के लिए तैयार होते देख भावुक हो गईं;

Update: 2017-09-07 16:33 GMT

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन बच्चों को परीक्षा देने जाने के लिए तैयार होते देख भावुक हो गईं। रवीना ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, "बच्चों की परीक्षा, उनकी दादी स्कूल जाने से पहले उनके मुंह में प्रसाद डालतीं और आशीर्वाद देती थीं।"

अभिनेत्री ने वर्ष 2004 में फिल्म वितरक अनिल थडानी से शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं।रवीना ने वर्ष 1995 में दो बेटियों- पूजा (11) और छाया (8) को गोद भी लिया था। उस समय हालांकि उनकी शादी नहीं हुई थी। 

Tags:    

Similar News