रतुल पुरी को 6 दिन की ईडी हिरासत में भेजा गया
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश संजय गर्ग ने बैंक रिण धोखाधड़ी मामले में बुधवार को मध्य-प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ के भांजे रतुल पुरी को छह दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-21 22:01 GMT
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश संजय गर्ग ने बैंक रिण धोखाधड़ी मामले में बुधवार को मध्य-प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ के भांजे रतुल पुरी को छह दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया।
सीबीआई ने रतुल पुरी के परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें संजय जैन और विनीत शर्मा शामिल हैं। उन पर आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, जालसाजी, भ्रष्टाचार करने का आरोप है और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।
गौरतलब है कि 354 करोड़ रुपये के बैंक रिण धोखाधड़ी को लेकर सेंट्रल बैंक अाॅफ इंडिया की तरफ से दर्ज कराये गये मामले में 17 अगस्त को रतुल पुरी, उनके पिता दीपक पुरी, मां नीता और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।