राशन कार्ड वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न
ग्राम पंचायत सेम्हरतरा में नवीन राशन कार्ड का वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया;
राजिम। ग्राम पंचायत सेम्हरतरा में नवीन राशन कार्ड का वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजिम भक्तिन मंदिर समिति के संरक्षक कोमल साहू, अध्यक्षता राजिम भक्तिन मंदिर समिति अध्यक्ष डॉ महेंद्र साहू ने की।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच रोहित साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू, ग्रामीण साहू समाज महेंद्र साहू, साहित्य प्रकोष्ठ के नूतन साहू, राजिम भक्तिन मंदिर समिति सह संयोजक एवं जिला साहू संघ प्रचार सचिव जागेश्वर साहू, ग्रामीण सचिव किशोर साहू, संयोजक नंदू साहू, संयोजक बसंत साहू, युवा प्रकोष्ठ आशीष साहू, महिला प्रकोष्ठ संयोजक श्रीमती नीरा साहू, रोजगार सहायक श्रीमती घासीन साहू, उपसरपंच बेदन साहू, सचिव राजिम परिक्षेत्र ओमप्रकाश साहू, पंचगण देवानंद साहू, सुंदर साहू, श्रीमती कांती साहू, महिला प्रकोष्ठ जागेश्वरी साहू, कोषाध्यक्ष गनेश साहू, उपाध्यक्ष मंशाराम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। इस अवसर पर ग्रामवासियों को अतिथियों द्वारा नए राशन कार्ड का वितरण किया गया। वहीं साहू समास द्वारा गांव में वृक्षारोपण किया गया।