रथ यात्रा निकालकर सामाजिक मुद्दों के प्रति लोगों को किया जाएगा जागरुक

 क्राइम फ्री इंडिया फोर्स संगठन ने कासना स्थित अपने कार्यालय पर रथ यात्रा व  सामाजिक मुद्दों को लेकर बैठक की गई;

Update: 2018-02-23 14:09 GMT

ग्रेटर नोएडा। क्राइम फ्री इंडिया फोर्स संगठन ने कासना स्थित अपने कार्यालय पर रथ यात्रा व  सामाजिक मुद्दों को लेकर बैठक की गई। इस बैठक में दिल्ली के भगत सिंह फौज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र बिधूड़ी ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहलवान अमित भाटी से 23 मार्च से होने वाली रथ यात्रा को लेकर विशेष चर्चा की गई।

इस  मौके पर पहलवान अमित भाटी ने कहा कि 23 मार्च को एक रथ यात्रा का आयोजन  किया जाएगा जो समाज और देश के हित में निकलेगी उसमें हमारा संगठन पूर्णयता समर्पित है और हमारे शहीद वीर पुरुष जैसे भगत सिंह, राजगुरु, आज़ाद सिंह समेत सभी को राष्ट्रयुवा से सम्मानित कर उनको एक सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम सरकार द्वारा होना चाहिए। इसमें बेरोजगारी और महिला सशक्तिकरण को लेकर भी संगठन अपनी आवाज़ बुलंद करेगा।

इस रथ यात्रा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे जिसमें सभी समाज के मुद्दों को लेकर चर्चा होगी। इस मौके पर संगठन जिलाध्यक्ष विकास नागर ने कहा कि ये रथ यात्रा पूरे देश में एक परिवर्तन की लहर लेकर आएगी जिसको शासन-प्रशासन के द्वारा हो रही अन्य मित्रों को लेकर सजग किया जाएगा। 

Full View

Tags:    

Similar News