राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा बाल एंवम शिशु पथ संचालन आयोजित

कस्बे मे रविवार को बाल एंवम शिशु पथ संचालन का आयोजन किया गया। जो सरस्वती शिशु मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार व मौहल्ला बुंदेलखंड होते हुए पुनः स्कूल पहुंचकर समाप्त हुआ;

Update: 2022-12-26 03:55 GMT

जेवर। कस्बे मे रविवार को बाल एंवम शिशु पथ संचालन का आयोजन किया गया। जो सरस्वती शिशु मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार व मौहल्ला बुंदेलखंड होते हुए पुनः स्कूल पहुंचकर समाप्त हुआ।

पथ संचालन गुरु गोविन्द सिंह के 4 साहिबजादों के बलिदान को स्मरण करते हुए उनके सम्मान मे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा बाल एवं शिशु पथ संचालन आयोजित किया गया। जिसमें 200 बाल स्वयं सेवकों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शिव कुमार ने कहा कि अगर बच्चों को आधुनिक शेखचिल्ली नहीं बनने देना है तो, अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अपनी संस्कृति से परिचित कराना अति आवश्यक है और भारतीय संस्कृति हजारों लाखों वर्षों से चली आ रही प्रमाणिक आदर्श जीवन शैली का जीता जागता स्वरूप है। इस मौके पर नगर संघचालक दिलीप, रामकिशन, गौरव अग्रवाल, शिवकुमार, राजेश, दीपक, सचिन, हितेंद्र, बृजपाल, मनीष, नीरज, वरुण, ओम प्रकाश, मनोज जैन, रविंद्र शर्मा, प्रदीप अत्री आदि मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News