राजनेता बनने की ख्वाहिश रखती हैं रैपर कार्डी बी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प व सरकार से असहमति जताने को लेकर मुखर रह चुकीं रैपर कार्डी बी ने ट्विटर पर इस बात का संकेत दिया;
लॉस एंजेलिस। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प व सरकार से असहमति जताने को लेकर मुखर रह चुकीं रैपर कार्डी बी ने ट्विटर पर इस बात का संकेत दिया है कि वह एक राजनेता बनना चाहती हैं। एसेशोबिज डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 27 वर्षीय इस स्टार ने रविवार को पोस्ट किया, "मुझे लगता है कि मैं एक राजनेता बनना चाहती हूं। मुझे सरकार से वाकई में प्यार है, हालांकि मैं सरकार के साथ सहमत नहीं हूं।"
I think I want to be a politician.I really love government even tho I don’t agree with Goverment
अपने इस हालिया जुनून के पीछे की प्रेरणा के बारे में कार्डी ने कहा, "मैं युद्ध पर आधारित कुछ वृत्तचित्र देख रही थी। इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि एक देश को कितने हथियारों की जरूरत है या किसी देश के खिलाफ जाने के लिए आप किस तरह से प्रयासरत हैं और जब इस देश में देशभक्ति की कमी होगी तो सम्भवत: युद्ध की शुरुआत भी किया जा सकता? मैंने मुश्किल से लोगों को यह दावा करते हुए देखा है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि वे अमेरिकी हैं।"
Like I was watching War https://t.co/r4gwhTQkHy matter how many weapons a country have you need people ! How are you trying to go against a country and possibly start a war when this country lacks patriotism? I barely see people claiming they LOVE being American.
उन्होंने ट्वीट करते हुए आगे कहा कि वह इस बारे में इंस्टाग्राम पर विस्तृत बात करेंगी।