गोरखपुर से कानपुर तक पीसीएस अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले

योगी सरकार ने शुक्रवार को एक बार फिर कई पीसीएस अफसरों के तबादले किए;

Update: 2023-10-06 23:01 GMT

लखनऊ। योगी सरकार ने शुक्रवार को एक बार फिर कई पीसीएस अफसरों के तबादले किए। 6 अक्टूबर को राज्य के आधा दर्जन भर पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया।

  • PCS नितेश कुमार सिंह ADM FR सीतापुर बनाये गये.

  • PCS आवेश अपर नगर आयुक्त कानपुर बनाये गये.

  • PCS प्रबुद्ध सिंह सिटी मजिस्ट्रेट मऊ बनाये गये.

  • PCS गिरीश द्विवेदी सहायक निदेशक स्थानीय निकाय लखनऊ बनाये गये.

  • PCS राम भरत तिवारी एडिशनल कमिश्नर गोरखपुर बनाए गए हैं.

  • PCS राम दुलारे पांडेय ACEO गीडा बनाएंगे.

  • PCS गिरीश द्विवेदी SDM गोरखपुर का तबादला.

  • PCS पूजा यादव Dy. CEO आयुष्मान भारत बनाई गयीं.

Full View

Tags:    

Similar News