रैपिड एक्शन के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च
आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण निपटाने हेतु दिल्ली से रैपिड एक्शन की 150 जवानों की टुकड़ी नगर पहुंची;
नवापारा-राजिम। आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण निपटाने हेतु दिल्ली से रैपिड एक्शन की 150 जवानों की टुकड़ी नगर पहुंची। जवानों का स्वागत करते हुए नया रायपुर सीएसपी सत्येन्द्र पाण्डेय व टीआई रमेश मरकाम नेतृत्व में असिस्टेंड कमांडेंट धरम सिंग के साथ सभी जवान नगर में फ्लैग मार्च निकाली।
इस दौरान बजरंग दल, नगर मुस्लिम जमात, बंगानी परिवार, बॉबी चांवला परिवार के अलावा विभिन्न धर्म, सम्प्रदाय के लोगों ने स्वागत करते हुए फूल-माला पहनाया साथ ही खाद्य सामग्री व पेय पदार्थ उपलब्ध करवाया।
फ्लैग मार्च में जवान अपने वेशभूषा, बंदूक सहित अन्य अत्याधुनिक संसाधनों से लैस थे। जवानों का नेतृत्व कर रहे असिस्टेंड कमांडेंट धरम सिंग, सीएसपी नया रायपुर सत्येन्द्र पाण्डेय व टीआई रमेश मरकाम ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए चुनाव में शांति बनाये रखने में सहयोग की अपील की, जिस पर सभी ने हामी भरी।
इसके बाद जवान वापिस थाने लौट गए, जहॉं से दुपहिया व चारपहिया में सवार होकर पारागांव, नवागांव व चम्पारण में भी मार्च कर अपनी उपस्थिति का अहसास कराया। ये जवान प्राकट्य स्थल चम्पारण में रूके हुए हैं।