दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
मसूरी थाना क्षेत्र में महिला को लिफ्ट देने के बहाने दुष्कर्म करने वाले आरोपी कैब चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है;
गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र में महिला को लिफ्ट देने के बहाने दुष्कर्म करने वाले आरोपी कैब चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में महिला ने सोमवार को आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बता दें कि मसूरी के एक गांव की रहने वाली महिला गोविंदपुरी में घरों में काम करती है। सोमवार शाम करीब छह बजे वह काम खत्म करने के बाद गोविंदपुरी रोड नंबर तीन पर आकर ऑटो का इंतजार कर रही थी।
इस बीच वहां रघुनाथपुरी निवासी कैब चालक पिंटू यादव ईको कार लेकर वहां पहुंचा और उसे घर छोड़ने की बात कहकर उसे कार में बैठा लिया। इसके बाद वह कार को कुढियागढ़ी मोड़ से सुनसान इलाके में ले गया और उसके साथ कार में दुष्कर्म किया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी पिंटू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।