मध्यप्रदेश: पानी लेने गई बालिका से दुष्कर्म
मध्यप्रदेश के सतना जिले के कोटर थाना क्षेत्र के गोरइया गांव में ग्यारह वर्षीय एक बालिका से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-14 15:00 GMT
मध्यप्रदेश: पानी लेने गई बालिका से दुष्कर्म
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के कोटर थाना क्षेत्र के गोरइया गांव में ग्यारह वर्षीय एक बालिका से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बालिका कल हैंण्डपंप में पानी भरने गयी थी तभी आरोपी युवक उसे जबरन उठा ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद फरार हो गया। बालिका की शिकायत पर पुलिस ने गांव के ही एक युवक रामभान रावत के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
वहीं जिले के अमरपाटन कस्बे की एक श्रमिक महिला ने ठेकेदार पर शारीरिक शोषण किए जाने की शिकायत की। इस पर पुलिस ने आरोपी रामसुख (36) को आज गिरफ्तार कर लिया है।