रानोज पेगु ने असम की धेमाजी सीट पर जीत हासिल की
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रानोज पेगु ने गुरुवार को असम की धेमाजी सीट पर जीत हासिल की;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-13 14:46 GMT
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रानोज पेगु ने गुरुवार को असम की धेमाजी सीट पर जीत हासिल की। निर्वाचन आयोग के अनुसार पेगु ने कांग्रेस उम्मीदवार बाबुल सोनोवाल को 9,000 से भी अधिक वोटों के अंतर से शिकस्त दी।
पेगु ने रविवार को हुए उपचुनाव में पड़े कुल 1,50,029 वोटों में से 75,217 वोट हासिल किए, जबकि सोनोवल को 65,932 वोट प्राप्त हुए।