साक्षरता सप्ताह पर रंगोली एवं चित्रकला

जय हिन्द महाविद्मालय महासमुंद में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस थीम पर साक्षरता सप्ताह का आयोजन चल रहा है;

Update: 2017-09-15 15:18 GMT

महासमुंद। जय हिन्द महाविद्मालय महासमुंद में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस थीम पर साक्षरता सप्ताह का आयोजन चल रहा है। जिसमें साक्षरता सप्ताह के द्वितीय दिवस रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्मालय के संस्थापक मोतीचंद बाफना एवं सभी प्राध्यापकों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माल्यर्पण कर किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रितिका शर्मा एवं साक्षी साहू बीएड प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान हर्षा वर्मा, रेखा बीसीए प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान नंदा यादव एवं भोज साहू ने प्राप्त किया। इसी तरह चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गंगोत्री यादव बीएड तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान होमराज पटेल बीएड प्रथम सेमेस्टर रहे।

कार्यक्रम में महाविद्मालय के सहायक प्राध्यापक सूरज साहू, मधु वर्मा, प्रियंका चंद्राकर, गिरीश साहू, भूपेन्द्र सिन्हा, राम साहू, शशिकिरण, पुष्पलता देशमुख, अंजली रुपरेला, चितेश्वरी साहू ने उपस्थित रहकर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

Tags:    

Similar News