रणदीप सुरजेवाला बोले- गरीब की विरोधी है मोदी सरकार
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गरीब विरोधी करार देते हुए कहा है कि उनके शासन में गरीबों, पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों के साथ अन्याय हुआ;
नयी दिल्ली । कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गरीब विरोधी करार देते हुए कहा है कि उनके शासन में गरीबों, पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों के साथ अन्याय हुआ है और नोटबंदी तथा गलत जीएसटी जैसे फैसलों से इन वर्गों की रोजी-रोटी छिनी गई हैं।
LIVE: Press briefing by @rssurjewala, I/C, AICC Communications. https://t.co/j95Szg9DxX
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा मोदी सरकार ने पिछले पांच वर्षों के दौरान इन वर्गों के कल्याण की योजनाओं के लिए निधियों के आवंटन में कटौती की है। कांग्रेस इन वर्गों का हित चाहती है लेकिन मोदी सरकार इसका विरोध कर रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के गरीबों को आगे लाने के लिए न्यूनतम आय योजना की घोषणा की है और इसके तहत कांग्रेस की सरकार बनने पर हर महीने गरीब परिवार को औसतन छह हजार रुपये दिए जाएंगे और इसका फायदा देश की बड़ी आबादी को होगा।
Hypocrite Modiji can wear a suit of ₹10 Lakh, but opposes ₹6000/month respite for poor!
Hypocrite Modiji can spend ₹6000 Cr on self-publicity and ₹2010 Cr of people’s money on 89 foreign visits, but opposes ₹6000/month respite for poor!
4/#NyayForIndia
प्रवक्ता ने कहा इस योजना का फायदा 20 प्रतिशत आबादी को होगा और 72 हजार रुपये हर गरीब परिवार को मिलेंगे। औसतन न्यूनतम आय के तहत दी जाने वाली यह राशि परिवार की गृहणी के खाते में जाएगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि गरीबों के लिए अन्य किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा।