हत्या के एक और मामले में रामपाल को उम्रकैद

हरियाणा में हिसार की एक अदालत ने आज सतलोक आश्रम बरवाला के संचालक रामपाल को हत्या के एक और मामले में आज उम्रकैद की सजा सुनाई;

Update: 2018-10-17 15:12 GMT

हिसार। हरियाणा में हिसार की एक अदालत ने आज सतलोक आश्रम बरवाला के संचालक रामपाल को हत्या के एक और मामले में आज उम्रकैद की सजा सुनाई।

रामपाल के साथ ही उसके 13 समर्थकों को भी इसी केस में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। हिसार के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया की कोर्ट ने सतलोक आश्रम बरवाला में नवंबर 2014 में उत्तरप्रदेश की महिला रजनी की मौत के मामले में रामपाल और उसके 13 समर्थकों को हत्या का दोषी मानते हुए ताउम्र 'आखिरी सांस तक' कैद की सजा सुनाई।

अदालत ने कल ही एक और मामले में रामपाल को चार महिलाओं और एक बच्चे की मौत के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

नवंबर 2014 में न्यायालय की अवमानना के एक मामले में पुलिस जब रामपाल को गिरफ्तार करने आश्रम पहुंची थी तो वहां पुलिस व रामपाल के हजारों समर्थकों के बीच टकराव हुआ था। बाद में पांच महिलाएं और एक बच्चा मरा पाया गया था। 

Full View

Tags:    

Similar News