कोविंद 8 जुलाई को जाएंगे भोपाल, मीरा कुमार की भी जाने की संभावना
रामनाथ कोविंद आठ जुलाई को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आएंगे। वहीं कांग्रेस समेत विपक्षी गठबंधन की उम्मीदवार मीरा कुमार के 13 जुलाई को भोपाल आने की संभावना है;
भोपाल। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद आठ जुलाई को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आएंगे। वहीं कांग्रेस समेत विपक्षी गठबंधन की उम्मीदवार मीरा कुमार के 13 जुलाई को भोपाल आने की संभावना है।
दोनों उम्मीदवार अपने लिए समर्थन जुटाने देश भर के दौरे पर हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने यूनीवार्ता को बताया कि श्री कोविंद आठ जुलाई को भाेपाल आएंगे।
राजधानी में उनके एक दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री निवास में दोपहर 12 बजे बैठक का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रभारी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे, प्रदेश से जुड़े लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद, सभी विधायक और संगठन महामंत्री सुहास भगत मौजूद रहेंगे।
वहीं कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने बताया कि श्रीमती कुमार के 13 जुलाई को भोपाल आकर प्रदेश के सभी सांसदों और विधायकों से मुलाकात की संभावना है।
गरिमा. प्रशांत वार्ता