रामनाथ कोविंद समर्थन मांगने के लिये हैदराबाद पहुंचे
भाजपा के नेतृत्व वाले राजगके राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद तेलंगाना तथा आंध्र प्रदेश के विधायकों तथा सांसदों से समर्थन मांगने के लिये आज हैदराबाद पहुंचे;
हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद तेलंगाना तथा आंध्र प्रदेश के विधायकों तथा सांसदों से समर्थन मांगने के लिये आज हैदराबाद पहुंचे।
केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू, बंडारू दत्तात्रेय तथा भाजपा के तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष के लक्ष्मण के साथ बड़ी संख्या में राज्य के भाजपा नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने यहां के बेगमपेट हवाई अड्डे पर कोविंद का भव्य स्वागत किया।
हवाई अड्डे पर तेलंगाना के उप मुख्यमंत्रियाें महमूद अली तथा कदियम श्रीहरि के साथ ही तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के विधायक तथा नेता भी मौजूद थे जिनका मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने श्री कोविंद से परिचय कराया।
टीआरएस ने कोविंद के स्वागत के लिये शहर के मुख्य मार्गों पर स्वागत द्वार बनवाये हैं। कोविंद यहां पर भाजपा, तेलुगु देशम पार्टी, तेलंगाना राष्ट्र समिति तथा वाईएसआर पार्टी के विधायकों तथा सांसदों से मिलकर अपने लिए समर्थन मांगेगे।