आप विधायकों पर रामनाथ कोविंद का फैसला ‘तुगलक़शाही’: यशवंत
आम आदमी पार्टी के दिल्ली के 20 विधायकों को लाभ के पद मामले में अयोग्य करार दिये जाने की कड़ी आलोचना की;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-22 15:14 GMT
नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी के दिल्ली के 20 विधायकों को लाभ के पद मामले में अयोग्य करार दिये जाने की कड़ी आलोचना करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने आज कहा कि राष्ट्रपति का आदेश एक बहुत खराब किस्म की तुगलकशाही है और प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के विरुद्ध है।
सिन्हा ने एक ट्वीट में कहा, “बीस आप विधायकों को अयोग्य घोषित करने का राष्ट्रपति का आदेश प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के पूरी तरह से खिलाफ है। कोई सुनवाई नहीं, उच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार नहीं किया। क्या यह बहुत खराब किस्म की तुगलक़शाही नहीं है?
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लाभ के पद के मामले में 20 आप विधायकों को अयोग्य ठहराने की चुनाव आयोग सिफारिश को कल मंजूरी दे दी जिसके बाद इन सीटों पर उपचुनाव कराये जाने की संभावना है।