जांच के बाद रामनाथ और मीरा कुमार के नामांकन-पत्र वैध पाए गए
आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद तथा विपक्षी दलों की साझा उम्मीदवार मीरा कुमार के नामांकन-पत्र गुरुवार को जांच के बाद वैध पाए गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-29 17:07 GMT
नई दिल्ली। आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद तथा विपक्षी दलों की साझा उम्मीदवार मीरा कुमार के नामांकन-पत्र गुरुवार को जांच के बाद वैध पाए गए।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कोविंद तथा मीरा कुमार, दोनों ने ही नामांकन पत्रों के चार-चार सेट दाखिल किए थे, जो वैध पाए गए हैं। राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 17 जुलाई को होगा।