पश्चिम बंगाल में बिगड़े हालात की जिम्मेदार ममता सरकार : रामकृपाल

नॉलेज पार्क स्थित एक हास्टल के उद्घाटन अवसर पर आए केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार की नाकामी के कारण ही बंगाल के चौबिस परगना क्षेत्र में दंगे हुए;

Update: 2017-07-11 16:03 GMT

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित एक हास्टल के उद्घाटन अवसर पर आए केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार की नाकामी के कारण ही बंगाल के चौबिस परगना क्षेत्र में दंगे हुए। उनके खास वर्ग और खास जाति की राजनीति के कारण ही अव्यवस्था फैली है।

पूर्व में लालू यादव के करीबी रहे केंद्रीय राज्य मंत्री हाल ही में पड़े लालू यादव और उनके परिवार पर पड़े सीबीआई के छापों के बारे में बोलने से बचते रहे। उन्होंने कहा कि सीबीआई कानून का पालन कर अपना काम कर रही है।

इस दौरान उन्होंने बिहार में हो रहे घोटालों के बारे में बोलने से बचे। बंगाल के उत्तरी चौबिस परगना क्षेत्र में हुए दंगों में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सरकार को दोषी बताते हुए कहा कि एक तरफ तो गोरखालैंड की मांग कर रहे लोगों पर जब उनकी सरकार गोलियां चलाती है। इसके बावजूद उन लोगों पर ही कार्रवाई की जाती है। 

दूसरी तरफ, पश्चिम बंगाल में कई अन्य जगहों पर हुए दंगों में एक विशेष वर्ग के लोगों पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है। जब वह दंगों पर नियंत्रण नहीं कर पा रही हैं तो उनकी सरकार को इस्तीफा देकर केंद्र सरकार को स्थिति संभालने देना चाहिए।

इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने यूपी समेत देश में कई स्थानों पर कथित गोरक्षकों द्वारा लोगों से मारपीट करने के मामलों पर सफाई देते हुए कहा कि सभी राज्य सरकारों को स त रुख अपनाने के लिए बोला गया है।

इसपर प्रधानमंत्री मोदी ने भी स त संदेश दिया है। वहीं, यूपी सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अभी कुछ समय में सरकार द्वारा किए अच्छे कार्य नजर आएंगे। दूसरी तरफ, केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी की भी जमकर तारीफ की। 
 

Tags:    

Similar News