कल से शुरू होगा रामजी बाबा और सूफी संत गोरिशाह दाता का प्रसिद्ध मेला 

मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में संत शिरोमणी रामजी बाबा और सूफी संत गोरिशाह दाता का प्रसिद्ध मेला कल से शुरू होगा;

Update: 2018-01-30 15:37 GMT

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में संत शिरोमणी रामजी बाबा और सूफी संत गोरिशाह दाता का प्रसिद्ध मेला कल से शुरू होगा।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमर सत्य गुप्ता ने आज बताया कि कल सुबह नौ बजे संत शिरोमणी रामजी बाबा की समाधि से सभी धर्मो के लोग चादर चढ़ाने जुलूस के रूप में सूफी संत गोरिशाह दाता की दरगाह पर जाएंगे। वहां चादर चढ़ाई जायेगी। इसके बाद रामजी बाबा मेला शुरू होगा।

होशंगाबाद में रामजी बाबा की समाधि और गोरीशाह की दरगाह कौमी एकता को मिसाल है।
दोनों संत गहरे दोस्त थे।

रामजी बाबा की समाधि पर गोरिशाह दाता की दरगाह का पत्थर लगा है। सभी धर्म के अनुयायी यहां अपनी मन्नत का धागा बांधते हैं। नगर पालिका प्रतिवर्ष दोनों संतों की दोस्ती स्वरूप मेले का आयोजन करती है।

  

Tags:    

Similar News