रामगोपाल ने किया प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला, कहा मोदी हैं झूठों के सरदार

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री झूठों के सरदार है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार 2019 बनी तो 2024 के लोकसभा चुनाव नही होगा

Update: 2018-10-04 00:54 GMT

इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री झूठों के सरदार है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार 2019 बनी तो 2024 के लोकसभा चुनाव नही होगा तथा वह सत्ता में बने रहने के लिए लोकतंत्र को ही खत्म कर देना चाहती है। 

प्रो.रामगोपाल यादव बुधवार को जिले के भर्थना सुरक्षित विधानसभा सीट के सपा बूथ अध्यक्षो की बैठक मे बोलते रहे थे। उन्होने कहा कि भाजपा संविधान को बदलकर राष्ट्रपति प्रणाली को लागू कर सकती है। पार्टी के लोग महिलाओ को राजनीति में आगे लाये। उन्होंने भाजपा की सरकार को जनता की नही मात्र कुछ पूँजीपतियों की सरकार है। अरबो रुपये खर्च कर दिए गंगा साफ करने के नाम पर परन्तु गंगा कही साफ नही हुई। नोटबन्दी से करोड़ो की नौकरी चली गयी। 

उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर साल एक करोड़ लोगों को नौकरी रोजगार देने वायदा किया था और नोटबन्दी से करोड़ो लोगों की नौकरी चली गई।अभी हाल में केंद्र सरकार ने मात्र कुछ लोगों का 3 लाख 18 हजार करोड़ रुपये माफ कर दिया। केंद्र सरकार इसकी जानकारी अपनी ही पार्टी के सांसद संसद की एक्शन कमेटी के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी को भी नही दे रही। वे तीन बार इस बाबत सरकार से मांग कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि राफेल जैसे विमान की मेंटिनेश का काम मात्र कुछ दिन पहले बनायी गयी एक कम्पनी अनिल अंबानी की कम्पनी को दे दिया गया । उन्होंने राफेल विमान को अच्छा विमान बताया।

सपा महासचिव ने प्रदेश की योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में एक भी काम नया योगी ने नहीं किया। वह अखिलेश सरकार के ही कामों को अपना बात रहे है । उन्होंने कहा कि पार्टी के लोग महिलाओ को राजनीति में आगे लाये क्योंकि आगे आने वाले समय मे महिलाओ के लिए आरक्षण अधिक होगा तो पार्टी को इससे समस्या होगी। इस लिए अभी से इस पर ध्यान दें।

Full View

Tags:    

Similar News