नाइपर परीक्षा में रामईश के विद्यार्थियों ने मारी बाजी

देश के सबसे प्रतिष्ठित एवं सरकारी फार्मेसी संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजूकेशन एण्ड रिसर्च (नाइपर) में एम.फार्मा और एमबीए के दाखिलों के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ;

Update: 2018-06-13 12:36 GMT

ग्रेटर नोएडा। देश के सबसे प्रतिष्ठित एवं सरकारी फार्मेसी संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजूकेशन एण्ड रिसर्च (नाइपर) में एम.फार्मा और एमबीए के दाखिलों के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमे ग्रेटर नोएडा के सबसे पुराने फार्मेसी संस्थान रामईश ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट ग्रेटर नोएडा के चार छात्रों ने बाजी मारी। संस्थान के बी.फार्मा चतुर्थ वर्ष के छात्र लोकेश शर्मा ने आल इंडिया लेवल पर एमबीए में 40वीं एवं एम.फार्मा में 95वीं रैंक हासिल की।

संस्थान के ही छात्र विपिन भाटी, विकास शर्मा और श्वेता राय ने क्रमश 225वीं, 661वीं, व 821वीं रैंक हासिल करके जिले का नाम रोशन किया है। ये चारों छात्र पहले ही राष्टï्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली जी-पैट परीक्षा को अच्छी रैंक से क्वालीफाई कर चुके है जिसके आधार पर ये उक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे। छात्र अब देश के सबसे नामचीन फार्मेसी संस्थान नाइपर में पढेंगे। पढ़ाई के दौरान इन चारों छात्रों को संस्थान की तरफ से हर साल छात्रवृति भी दी जाती रही है।

संस्थान के प्रिंसिपल डा. जैनेन्द्र जैन ने छात्रों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
 

Tags:    

Similar News