रमन सिंह सच्चाई को स्वीकार करने की नैतिकता दिखाएं : कांग्रेस

रमन सिंह की चुनौती को खोखली और कोरी बौखलाहट करते हुए प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि रमन सिंह को बताना चाहिये कि उनकी सरकार ने एनएसओ और पेगासस से डील की या नहीं;

Update: 2021-07-24 09:42 GMT

रायपुर। रमन सिंह की चुनौती को खोखली और कोरी बौखलाहट करते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि रमन सिंह को बताना चाहिये कि उनकी सरकार ने एनएसओ और पेगासस से डील की या नहीं? रमन सिंह  से कांग्रेस ने पूछा है कि पनामा मामले में भी चुनौती देंगे क्या? रमन सिंह  चुनौती देने के बजाय सीधे-सीधे यह बतायें कि इजरायली कंपनी एनएसओ का प्रतिनिधिमंडल छत्तीसगढ़ आये थे या नहीं? भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह की पार्टी भाजपा की केन्द्र में सरकार कब पेगासस मामले की न्यायिक जांच करायेगी? रमन सिंह  को यह भी बताना चाहिये कि एनएसओ ने किसके कहने से देश के पत्रकारों, मंत्रियों और विपक्षी नेताओं की जासूसी कराई। रमन सिंह  यह भी बतायें कि एनएसओ कंपनी के प्रतिनिधी जब छत्तीसगढ़ आये थे तो जासूसी साफ्टवेयर पेगासस का प्रेसेन्टेशन सरकार के किस अधिकारी के सामने दिया गया था? पेगासस के प्रेसेन्टेशन रमन सिंह  की जानकारी में हुआ था या नहीं? 1 नवंबर 2019 को संडे गार्जियन का खुलासा हुये चार साल नहीं 620 दिन ही तो हुये है, चार साल में तो 1460 दिन होते है। पेगासस में अभी हुये खुलासे से तो एक हफ्ता भी नहीं बीता।

गंदगी की बात करने वाले रमन सिंह से प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पूछा है कि आंखफोड़वा कांड में घटिया दवाईयों की आपूर्ति के कारण मोतियाबिंद का आपरेशन कराने वाले 50 से अधिक बुजुर्गो की आंख जाने की गंदगी रमन सिंह को याद है या नहीं। गंदगी नसबंदी कांड, नान घोटाला, गर्भाशय कांड, अंखफोड़वा कांड की याद है या नहीं। रमन सिंह जी को नसबंदी कांड में 17 महिलाओं की जान जाने के कारणों की गंदगी याद है? गरीबों का चावल बांट कर वाहवाही बटोर कर चाउर वाले बाबा बनने के बावजूद 36 हजार करोड़ का नान घोटाले की गंदगी रमन सिंह  को याद है या नहीं?

Full View

Tags:    

Similar News