अगस्ता वेस्टलैंड की याचिका खारिज होने पर रमन सिंह ने किए भोरमदेव मंदिर के दर्शन
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर खरीद को लेकर कई वर्षों से विपक्ष के निशाने पर रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने आज उच्चतम न्यायालय से इस बारे में दाखिल जनहित याचिकाओं के खारिज होने;
रायपुर। अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर खरीद को लेकर कई वर्षों से विपक्ष के निशाने पर रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने आज उच्चतम न्यायालय से इस बारे में दाखिल जनहित याचिकाओं के खारिज होने उत्साहित होकर प्रसिध्द भोरमदेव मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की।
डा.सिंह के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वीणा सिंह, पुत्र सांसद अभिषेक सिंह एवं बहू श्रीमती ऐश्वर्या सिंह भी थी। डा.सिंह उत्साह से लबारेज दिख रहे थे।
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रदेश की धरोहर एवं आस्था के प्रतीक भोरमदेव मंदिर, @KabirdhamDist में सपरिवार भगवान शिव जी के दर्शन कर प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए आशीर्वाद लिया। pic.twitter.com/eH03zGvuMx
उन्हे तथा उनके परिवार को काफी समय से विपक्षी दल निशाना बना रहे थे। महाशिवरात्रि पर वैसे डा.सिंह यहां पूजा अर्चना के लिए सपत्नीक पहुंचे थे लेकिन इस बार पूरा परिवार था।
उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद यहां पहुंचने पर उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया,और नारेबाजी की।
उन्होने इस मौके पर कहा कि राजनीतिक कारणों से याचिका लगाई गई थी। आज शिवरात्रि है और शिव ही सत्य है।