रमन किसान की आत्महत्या के लिये जिम्मेदार: अजीत जोगी

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ क्षेत्र में किसान भूषण गायकवाड़ द्वारा कल आत्महत्या किये जाने पर दुख जताते हुए इसका जिम्मेदार मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह को ठहराया;

Update: 2017-06-18 17:42 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ क्षेत्र में किसान भूषण गायकवाड़ द्वारा कल आत्महत्या किये जाने पर दुख जताते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह को जिम्मेदार ठहराया है।

श्री जोगी ने यहां जारी बयान में कहा कि मृत किसान गायकवाड़ 70 एकड़ में सब्जी की खेती करता था, एवं उन सब्जी को थोक व्यापारी को बेचता था। लेकिन कमरतोड़ मेहनत के बाद भी लागत मूल्य नहीं मिल पाने के कारण उसने आत्महत्या कर ली।

अब मुख्यमंत्री मामले में लीपापोती कर अधिकारियो पर दबाव बना कर उसकी मौत के अन्य कारण ढूढने में लग गये है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डा.सिंह को किसान की मौत के कारणों की जड़ में जाकर उसके समाधान करने की दिशा में कदम उठाना चाहिए, लेकिन इसकी बजाय वह मामले को दूसरा रूप देने में लगे है। उन्होंने कहा कि रमन सरकार को चुनाव में किसानों से धान का समर्थन मूल्य 2100 रूपए प्रति क्विंटल देने का वादा पूरा करना चाहिए।

Tags:    

Similar News