सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर बनेगा राम मंदिर

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद विनय कटियार ने आज कहा कि सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर अयोध्या में रामजन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जायेगा;

Update: 2019-11-15 17:41 GMT

अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद विनय कटियार ने आज कहा कि सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर अयोध्या में रामजन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जायेगा।

रामजन्मभूमि आंदोलन से जुड़े रहे भाजपा के फायर ब्राण्ड नेता ने कहा कि रामजन्मभूमि पर पूजा-अर्चना तो कई वर्षों से हो रही है, केवल भव्यता देना बाकी था जो उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद हो जायेगा। रामजन्मभूमि को विवाद से मुक्ति मिल गयी है। मंदिर निर्माण में समय लगता है। रामलला ही जानें कब तक मंदिर बनकर तैयार हो जायेगा।रामजन्मभूमि के दर्शन के दौरान रामलला से कहा कि आशीर्वाद दीजिये कि जल्दी ही निर्माण शुरू हो जाये।

उन्होंने कहा कि रामजन्मभूमि के लिये ट्रस्ट जो बनेगा वह अच्छा होगा और बढिय़ा बनेगा। जो ट्रस्ट पहले से काम कर रहा है उसी में थोड़ा सा बदलाव करके सरकारी ट्रस्ट बन जायेगा। ट्रस्ट में सदस्यों की संख्या बढ़ायी जायेगी या कौन उसमें रहेगा यह प्रधानमंत्री के विशेषाधिकार की बात है।

Full View

Tags:    

Similar News