राम रहीम को अदालत में पेश होने के निर्देश दिये

राम रहीम सिंह की साध्वी यौन शोषण मामले में 25 अगस्त को पंचकूला की केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) अदालत में पेशी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है;

Update: 2017-08-21 17:36 GMT

सिरसा। हरियाणा में यहां स्थित डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह की साध्वी यौन शोषण मामले में 25 अगस्त को पंचकूला की केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) अदालत में पेशी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

सीबीआई अदालत उस दिन उक्त मामले में फैसला सुनाएगी ऐसे में इस तरह की भी अटकलें हैं कि डेरा प्रमुख पेश होंगे या नहीं। अदालत ने डेरा प्रमुख को 25 अगस्त को व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश होने के निर्देश दिये हैं।

इस बीच अदालत के फैसला आने के मद्देनज़र कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिये अर्द्ध सैनिक बलों की छह और हरियाणा रिजर्व पुलिस की पांच कम्पनियां आज यहां पहुंच गई इन्हें संवेदनशील स्थलों पर तैनात किया जा रहा है।

जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी आपस में तालमेल कायम कर स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए हैं। वही केंद्र और राज्य की खुफिया एजेंसियों ने भी यहां डेरा डाल दिया है और इनके लोग सादी वेशभूषा में डेरा और इसके आसपास के क्षेत्रों तथा हर संवदेनशील जगह पर मौजूद हैं और पल पल की जानकारी सरकार और उच्चाधिकारियों दे रहे हैं।

देशी और विदेशी मीडियाकर्मी भी यहां बड़ी संख्या में पहुंच चुके हैं। डेरा प्रमुख की पेशी को लेकर डेरा प्रबंधक भी अपनी रणनीति बनाने में व्यस्त है। वहीं डेरा प्रमुख से छत्तीस का आंकड़ा रखने वाला धड़ा भी अंदर खाते सक्रिय हो गया है।
 

Tags:    

Similar News