राम नाईक के अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने किया हंगामा
उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होते ही आज विपक्ष ने नारेबाजी की और जोरदार हंगामा किया।;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होते ही आज विपक्ष ने नारेबाजी की और जोरदार हंगामा किया।
राज्यपाल राम नाईक अभिभाषण के लिये सदन में आये ही थे कि विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस सदस्यों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जोरदार हंगामा शुरु कर दिया।
विधानमंडल के संयुक्त अधिवेशन में अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने कासगंज हिंसा, मुठभेड़, बिजली की बढ़ी दरें, किसानों की समस्यायों और कानून व्यवस्था को लेकर हंगाम शुरू कर दिया। अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने कागज के गोले फेंकने शुरू कर दिये। विपक्षी दलों के सदस्यों ने वेल में आकर हंगामा शुरू कर दिया।
विपक्ष के सदस्यों ने राज्यपाल नाईक पर निशाना लगाकर कागज के गोले फेंके, लेकिन सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी की वजह से नाईक को एक भी गोला नहीं लगा।
उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है और 16 मार्च तक प्रस्तावित है। सत्र में विधानसभा की 19 बैठकें होंगी। 16 फरवरी को बजट पेश किया जायेगा।