राम नाईक ने हज़रत अली के जन्म दिवस पर बधाई दी
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने प्रदेशवासियों, विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को हज़रत अली के जन्म दिवस पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-30 13:21 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने प्रदेशवासियों, विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को हज़रत अली के जन्म दिवस पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की है।
राज्यपाल ने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि हज़रत अली ने इंसान को इंसान से जोड़ने, आपसी भाईचारा, इंसाफपरस्ती, शासक के कर्तव्य और जनता के अधिकार के संबंध में जो तालीम दी थी, वह किसी वर्ग विशेष के लिए नही बल्कि पूरी मानवता के लिए थी। नाईक ने कहा कि हज़रत अली की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं।