राम माधव और रियो ने राज्यपाल से की मुलाकात, सरकार बनाने का दावा पेश किया

 नागालैंड में सरकार बनाने को लेकर एनडीपीपी- भाजपा) का एक प्रतिनिधिमंडल आज राज्यपाल पी बी आचार्य से मुलाकात कर नई सरकार के गठन का दावा पेश किया। ;

Update: 2018-03-04 13:43 GMT

कोहिमा।  नागालैंड में सरकार बनाने को लेकर नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी)-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक प्रतिनिधिमंडल आज राज्यपाल पी बी आचार्य से मुलाकात कर नई सरकार के गठन का दावा पेश किया। 

भाजपा के वरिष्ठ नेता राम माधव तथा एनडीपीपी के नेता तथा मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे नेफ्यू रियो आज यहां आचार्य से मुलाकात की तथा सरकार बनाने का दावा पेश किया।

गौरतलब है कि नागालैंड में 59 सीटों के लिए हुए मतदान में भाजपा को 11 सीटें मिली है, एनडीपीपी के 16 उम्मीदवार विजयी हुए हैं। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के एक उम्मीदवार तथा एक निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हासिल की है।

इन दोनों निर्दलीय ने भाजपा गठबंधन को समर्थन देने की घोषणा की। इस तरह से भाजपा गठबंधन के पास 29 विधायकों का समर्थन हासिल है। 

Tags:    

Similar News