राम गोविंद चौधरी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए बजट भाषण से नाराज समूचे विपक्ष ने गुरुवार को पूरे सत्र का बहिष्कार कर दिया;

Update: 2017-07-20 19:45 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए बजट भाषण से नाराज समूचे विपक्ष ने गुरुवार को पूरे सत्र का बहिष्कार कर दिया।

नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा, "विपक्ष का अपमान हो रहा है। हमें धमकाया जा रहा है। लगता है प्रदेश सरकार पूरे विपक्ष को जेल में डालना चाहती है। पूरे खानदान को जेल में डालने की बात हो रही है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है। सत्ता पक्ष जितनी टोकाटोकी कर रहा है यह संसदीय परंपरा नहीं है।" 

उन्होंने कहा कि विपक्ष ने कभी सदन का स्थगन नहीं चाहा है, लेकिन अब विपक्ष अपमानित होने के लिए सदन में नहीं बैठेगा। 

नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी के बोलने के बाद बसपा नेता लालजी वर्मा और कांग्रेस नेता अजय कुमार उर्फ लल्लू ने भी नेता प्रतिपक्ष के मत से अपने को संबद्ध किया। 

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि विपक्ष सदन में बैठे और उनकी बात सुने, लेकिन उनकी बात अनसुनी करते हुए सपा, बसपा और कांग्रेस के सभी सदस्य सदन से बाहर चले गए।

Tags:    

Similar News