रालोद आलू किसानों की समस्याओं को लेकर 16 जनवरी को धरना देगा
राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए आगामी 16 जनवरी को यहां धरना देने की घोषणा की है;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-04 17:09 GMT
लखनऊ । राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए आगामी 16 जनवरी को यहां धरना देने की घोषणा की है।
रालोद के प्रदेश अध्यक्ष डा0 मसूद अहमद ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि किसान बेहाल हैं। आलू किसान तो सड़क पर आ गये हैं।
रालोद आलू किसानों की समस्याओं को लेकर 16 जनवरी को यहां धरना देगा। आगामी 18 जनवरी को आगरा के खन्दौली में किसान पंचायत आयोजित की जायेगी।
डा0 अहमद ने कहा कि मौरंग, सीमेंट, सरिया आदि के दामों बेतहाशा वृद्धि की वजह से इस कारोबार से जुड़े मजदूर भी बेहाल हैं। प्राइमरी में पढ़ रहे बच्चों को यह सरकार अभी तक स्वेटर भी मुहैय्या नहीं करा सकी है। इन सब मसलों को धरना प्रदर्शन और पंचायत में भी उठाया जायेगा।