स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करने निकाली रैली
नगर के शैक्षणिक संस्थाओं में शनिवार को स्वच्छता सप्ताह अंतर्गत नगरवासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूली बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-09-17 15:09 GMT
नवापारा-राजिम। नगर के शैक्षणिक संस्थाओं में शनिवार को स्वच्छता सप्ताह अंतर्गत नगरवासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूली बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इसके बाद नगर में संदेश देते रैली निकाली गई।
ज्ञानदीप शिशु मंदिर की निकली रैली में नारे लगाते हुए छात्र-छात्राओं ने नगर भ्रमण किया। स्कूल प्रबंधन व स्टाफ के साथ कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में निकली रैली में छात्राओं ने स्वच्छता से जुड़े नारे बुलंद किए।
स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक तिवारी एवं चेतन चौहान ने कहा कि नगर को मॉडल के रूप में पहचान दिलाने नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना इस आयोजन का उद्देश्य है।
संस्था के सुनील, प्रमोद, रूपलक्ष्मी चक्रधारी, प्रिया शर्मा, कौशिल्या, राजेश अवसरिया, रेणु कंसारी एवं अन्य शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित थे।