यादव समाज की 4 सूत्री मांग को लेकर 13 को रैली
यादव समाज के बहुप्रतिक्षित 4 सूत्रीय मांग को लेकर आगामी 13 मई को बलौदाबाजार में यादव समाज की विषाल रैली एवं सभा आयोजित है;
भाटापारा। सर्व यादव समाज जिला बलौदाबाजार भाटापारा के तत्वाधान में यादव समाज के बहुप्रतिक्षित 4 सूत्रीय मांग को लेकर आगामी 13 मई को बलौदाबाजार में यादव समाज की विशाल रैली एवं सभा आयोजित है ।
इसे लेकर भाटापारा में भी सुभाषवार्ड स्थित सामुदायिक भवन भाटापारा में यादव समाज भाटापारा की बैठक आयोजित की गई इस बैठक को संबोधत करते हुए सर्व यादव समाज के प्रदेषअध्यक्ष रमेष ने कहा सम्मेलन में मुख्य अतिथि मधुसुदन यादव महापौर राजनांदगांव अध्यक्षता देवेन्द यादव महापौर भिलाई ,अति विषिष्ट अतिथी चंदन यादव सह प्रभारी छग कांग्रेस कमेटी विष्णुयादव सदस्य अभा कां. कमेटी ,पदमश्री फूलबासन यादव ,परमेष्वर यदु, पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर रमेष यदु पूर्व सचिव छ.ग. कांग्रेस कमेटी, दिनेष यदु जिलध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, रमेष यदु प्रांताध्यक्ष सर्व यादव समाज छ.ग. विषेषअतिथी आनंद यादव अध्यक्ष जनपद पंचायत सिमगा, सुलोचना यादव अध्यक्ष जनपद पंचायत बलौदाबाजार सुनील यदु उपाध्यक्ष नगर पालिका भाटापारा, विजय यादव उपाध्यक्ष नगरपंचायत धरमजयगढ पुनीतराम यादव अध्यक्ष किसान राईस मिल बलौदाबाजार एवं सामाजिक प्रमुख सुरेष यदु ,सुरेन्द्र यादव ,रामकुमार यादव,गणेषराम यादव ,षंकर यादव, बोधन यादव, बसावन यदु, राजकुमार यादव ,विजय यादव, किषोर यादव षिवराम यादव संबोधित करेगें ।
इस अवसर पर गिरधारी यादव ,बसंत यादव हेमंत यादव, विजय यादव, प्रकाष यादव, बाबा यादव, सहित भारी संख्या में यादव बंधु उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन दुर्गेष यदु ने की, उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी ओम यादव ने दी।