किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू टिकैत की महापंचायत में शमिल होंगे राकेश टिकैत

पंचायत को सफल बनाने के लिये कार्यकर्ताओं ने किया जन संम्पर्क तथा पंचायत स्थल का किया निरीक्षण;

Update: 2023-06-11 08:17 GMT

जेवर। किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में सोमवार को साबौता अंडरपास के नीचे होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिये कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में जनसम्पर्क स्थापित किया तथा पंचायत स्थल का निरीक्षण किया।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय सचिव ओमपाल तालान ने बताया कि महापंचायत को सफल बनाने के लिये कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में जनसम्पर्क स्थापित किया। उन्होंने कहा कि किसानों के शोषण के खिलाफ 12जून को होने वाली पंचायत ऐतिहासिक होगी तथा शोषण के खिलाफ नये आयाम स्थापित करते हुये किसानों के आंदोलन को नई गति प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा कि प्राधिकरण विकास करने का तंत्र नहीं बचे हैं इनका मकसद सरकार के इशारे पर किसानों का शोषण करना है। राजे प्रधान ने कहा कि यमुना प्राधिकरण द्वारा किसानों के साथ घोर अन्याय किया जा रहा है जब किसानों की कृषि भूमि का अधिगृहण किया जाता है तो उन्हें शहरी बता कर चार गुने के बजाय दो गुना मुआवजा दिया है तथा विस्थापन के समय उन्हें ग्रामीण बताकर आर एंड आर के लाभ दिये जाते हैं।

कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को एसीपी रूद्र कुमार सिंह ने भी पंचायत स्थल का निरीक्षण किया तथा कार्यकर्ताओं को आवष्यक दिशा निर्देश दिये। जनसम्पर्क अभियान में पवन खटाना, राजीव मलिक, विष्वास नागर, विमल तोमर, जीते गुर्जर, दीन मौहम्मद, साकिर सैफी, हरिराज सिंह व रोबिन नागर आदि मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News