नरेश अग्रवाल को धमकी मिलने पर राज्यसभा में हंगामा

समाजवादी पार्टी के सदस्य नरेश अग्रवाल ने आज राज्यसभा में कहा कि सदन में उनकी एक टिप्पणी को लेकर उन्हें धमकी दी गयी है;

Update: 2017-07-21 12:43 GMT

नयी दिल्ली। समाजवादी पार्टी के सदस्य नरेश अग्रवाल ने आज राज्यसभा में कहा कि सदन में उनकी एक टिप्पणी को लेकर उन्हें धमकी दी गयी है और दिल्ली स्थित उनके आवास पर तोड़फोड़ की गयी है जिस पर विपक्षी दलों के सदस्यों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर भारी शोरगुल एवं हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गयी।  

सदन की कार्यवाही शुरु होने पर जरुरी दस्तावेज पटल पर रखवाये जाने के बाद अग्रवाल ने कहा कि गत बुधवार को उन्होंने सदन में एक टिप्पणी की थी जिसे सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया था तथा उन्होंने अपने कथन पर खेद भी व्यक्त किया था। इसके बावजूद यह प्रिंट मीडिया में छपा और सोशल मीडिया में चल रहा है ।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कल दिल्ली स्थित उनके आवास पर तोडफोड की। उन्होंने कहा कि भाजपा के एक पदाधिकारी ने सदन में उनके कथन को लेकर मेरठ में प्राथमिकी दर्ज करायी है । इसके साथ ही लखनऊ और हरदोई स्थित उनके आवास पर धमकी दी गयी है ।  अग्रवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा माहौल को खराब कर रही है और सदन में बोलने पर जीवन पर खतरे की बात हो तो यह सदन की अवमानना है ।
 

Tags:    

Similar News