राज्य सभा उपसभापति चुनाव: राजग उम्मीदवार को बीजद का समर्थन
बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को यहां घोषणा की कि उनकी पार्टी राज्य सभा के उप सभापति के पद के लिए होने वाले चुनाव में राजग उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह को समर्थन देगी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-14 13:54 GMT
भुवनेश्वर | बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को यहां घोषणा की कि उनकी पार्टी राज्य सभा के उप सभापति के पद के लिए होने वाले चुनाव में राजग उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह को समर्थन देगी। ये घोषणा तब हुई जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवीन पटनायक को फोन कर उनका समर्थन मांगा। ये चुनाव सोमवार को ही होगा।
नीतीश कुमार ने 10 सितम्बर को नवीन पटनायक को फोन कर उनका समर्थन मांगा था।
बता दें कि बीजद ने 2018 में भी हरिवंश नारायण सिंह को समर्थन दिया था।
ये पद तब खाली हुआ जब हरिवंश नारायण सिंह का कार्यकाल खत्म हो गया था। वो दोबारा चुनकर राज्य सभा पहुंचे हैं।