राज्यसभा और लोकसभा का संचालन दुखद: वाई एस चौधरी

तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने सरकार पर संसद में कार्यवाही नहीं चलने देने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि वह खुद दोनों सदनों में कुछ सदस्यों से हंगामा करा रही है।;

Update: 2018-03-22 16:36 GMT

नयी दिल्ली। तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने सरकार पर संसद में कार्यवाही नहीं चलने देने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि वह खुद दोनों सदनों में कुछ सदस्यों से हंगामा करा रही है।

तेदेपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री वाई एस चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जिस तरह से राज्यसभा और लोकसभा का संचालन किया जा रहा है, वह दुखद है। यह आम जनता के धन का दुरुपयोग है। 

उन्हाेंने कहा कि विचार विमर्श करने की बजाय सरकार सदनों में कुछ सदस्यों से हंगामा करा रही है।  गौरतलब है कि बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान संसद के दोनों सदनों में लगातार हंगामा हो रहा है जिसके कारण कार्यवाही बाधित हो रही है।

तेदेपा के सदस्य आंध्रप्रदेश को विशेष दर्जा देने की मांग को लेकर हंगामा कर हैं जबकि अन्नाद्रमुक के सदस्य कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग करते हुए शोर शराबा करते हैं। तेदेपा ने लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है लेकिन हंगामें के कारण लगातार पांच दिन से इसे सदन के  समक्ष नहीं लाया जा सका है। 
 

Tags:    

Similar News