दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे पर राज्यसभा की कार्यवाही 2.30 बजे तक स्थगित

कावेरी पर बांध बनाने और दिल्ली में सीलिंग के विरोध में राज्यसभा की कार्यवाही 2.30 बजे तक स्थगित कर दी गयी;

Update: 2018-12-21 11:51 GMT

नयी दिल्ली । कावेरी पर बांध बनाने और दिल्ली में सीलिंग के विरोध में अन्नाद्रमुक और आम आदमी पार्टी के सदस्यों के शोरगुल और हंगामे के कारण आज राज्यसभा की कार्यवाही 2.30 बजे तक स्थगित कर दी गयी। 

सुबह विभिन्न मंत्रालयों के कागजात और रिपोर्ट सदन के पटल पर रखे जाने के बाद सभापति एम. वेंकैया नायडू ने बाेलने के लिये कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा का नाम पुकारा तो अन्नाद्रमुक के सदस्य अपनी सीट से उठकर आसन के समक्ष के आ गये और नारेबाजी करने लगे। इसी दौरान आम आदमी पार्टी के सदस्य भी सदन के बीच में आ गये और दिल्ली में सीलिंग को लेकर शोरगुल करने लगे। सदस्य अपनी मांगों के समर्थन में तख्तियां लिये हुये थे। इस दौरान कांग्रेस के सदस्य अपनी सीट केे निकट खड़े होकर राफेल विमान घोटाले की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने की मांग को लेकर तख्तियां दिखा रहे थे।

इसी बीच श्री नायडु ने सदस्यों से अपनी सीटों पर जाने का अनुरोध किया लेकिन उनका विरोध जारी रहा। इसपर सभापति ने कहा कि वह सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई भी कर सकते हैं लेकिन ऐसा करने पर उन्हें खुशी नहीं होंगी। सदन की कार्यवाही लगभग 20 मिनट चलने के बाद अपराह्न ढाई बजे तक स्थगित कर दी गयी।

Tags:    

Similar News