विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा दो बजे तक के लिए स्थगित

राज्यसभा में आज विपक्षी सदस्यों के विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी गयी जिससे शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो सका;

Update: 2018-04-05 12:37 GMT

नयी दिल्ली। राज्यसभा में आज विपक्षी सदस्यों के विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी गयी जिससे शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो सका। 

अन्नाद्रमुक , द्रमुक और तेलुगू देशम पार्टी के सदस्यों ने कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन एवं आन्ध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर सदन के बीच में आकर भारी हंगामा किया। हंगामे के पहले सभापति एम वेंकैया नायडु ने जरूरी दस्तावेज पटल पर रखवाये। हंगामे के कारण सदन में लगातार 21 वें दिन शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो सका।

आवश्यक दस्तावेज रखे जाने के बाद अन्नाद्रमुक , द्रमुक और तेलुगू देशम पार्टी के सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे। इनके हाथ में पोस्टर और बैनर थे। इसी दौरान तृणमूल कांग्रेस के सुखेन्दु शेखर राय ने व्यवस्था का मामला उठाते हुए कहा कि कल सदन में त्रुटिपूर्ण ढंग से भ्रष्टाचार निरोधक (संशोधन) विधेयक 2013 पेश किया गया था । इस पर उपसभापति ने कहा कि इसमें सुधार किया जायेगा । 

कार्यवाही शुरू होते ही उच्च सदन में आन्ध्र प्रदेश चुनकर अाये प्रभाकर रेड्डी और कर्नाटक से निर्वाचित सैयद नासिर हुसैन को सदस्यता की शपथ दिलायी गयी। सदस्यों के हंगामा जारी रहने पर श्री नायडु ने सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी । 
 

Full View

Tags:    

Similar News