विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा दो बजे तक के लिए स्थगित

राज्यसभा में विपक्षी दलों ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में घोटाले, कावेरी बोर्ड प्रबंधन के तत्काल गठन और आँध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने से जुड़े मुद्दों पर आज जमकर हंगामा;

Update: 2018-03-14 13:32 GMT

नयी दिल्ली। राज्यसभा में विपक्षी दलों ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में घोटाले, कावेरी बोर्ड प्रबंधन के तत्काल गठन और आँध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने से जुड़े मुद्दों पर आज जमकर हंगामा हुआ जिसके कारण सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

#RajyaSabha adjourned till 2 pm.

— ANI (@ANI) March 14, 2018


 

सभापति एम. वेंकैया नायडु ने सुबह आवश्यक दस्तावेज सदन पटल पर रखे जाने के बाद शून्यकाल शुरू करने का प्रयास किया तो कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, अन्नाद्रमुक, द्रमुक, तेलगू देशम पार्टी, तृणमूल कांगेस और वाईएसआर कांग्रेस के सदस्य अपनी सीटों से उठकर आसन के सामने आ गये। 

इस पर  नायडु ने कहा कि यह कोई तरीका नहीं है। उन्होंने सदस्यों से अपनी-अपनी सीटों पर लाैटने का अनुरोध किया लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं हुआ। इसके बाद उन्होेंने सदन की कार्यवाही दोपहर बाद दो बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी। इससे पहले सभापति ने हंगामा कर रहे सदस्यों को रोकते हुये कहा कि इस संबंध में इलेक्ट्रॉनिक और प्रिटिं मीडिया पर कुछ नहीं जाना चाहिये।

राज्यसभा में लगातार आठवें दिन भी आज शून्यकाल अौर प्रश्नकाल नहीं हो सका। गौरतलब है कि सदन में बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन से ही हंंगामा जारी है, जिसके कारण कामकाज नहीं हो पा रहा है। 
 


Full View

Tags:    

Similar News