महिला सुरक्षा के लिए राजनाथ करेंगे कई योजनाओं की शुरूआत

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को यहां महिलाओं की सुरक्षा के लिए अनेक योजनाओं की शुरूआत करेंगे;

Update: 2019-02-19 01:21 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को यहां महिलाओं की सुरक्षा के लिए अनेक योजनाओं की शुरूआत करेंगे। 

देश के 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए शुरू की जाने वाली इन योजनाओं में मुंबई महानगर में इमरजेंसी रेस्‍पोंस स्पोर्ट सिस्‍टम (ईआरएसएस), यौन अपराधों के लिए जांच ट्रेकिंग सिस्‍टम (आईटीएसएसओ) और सुरक्षित महानगर कार्यान्‍वयन निगरानी पोर्टल आदि शामिल हैं। ये योजना आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्‍तर प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, गुजरात, पुड्डूचेरी, लक्षद्वीप, अंडमान, दादर नगर हवेली, दमन और दीव, तथा जम्मू-कश्मीर के लिए होगी। 

इमरजेंसी रेस्पांस स्पोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) मुश्किल में फंसे लोगों के लिए एक अखिल भारतीय एकल संख्या पर आधारित सिस्‍टम है। इसमें कोई भी व्यक्ति 112 नम्बर पर फोन कर पुलिस, अग्निशमन दल , स्वास्थ्य और अन्य आपात सेवाओं का लाभ उठा सकेगा। केंद्र सरकार ने निर्भया योजना के तहत ईआरएसएस के लिए राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को 321.69 करोड़ रूपये का अनुदान दे रही है। हिमाचल प्रदेश और नगालैंड में ये सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News