राजनाथ हैदराबाद में एनएसजी के नये परिसर का उद्घाटन करेंगे

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के नये परिसर का उद्घाटन करेंगे। ;

Update: 2018-04-08 15:20 GMT

नयी दिल्ली।  केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के नये परिसर का उद्घाटन करेंगे। 

गृह मंत्रालय के अनुसार सिंह 10 अप्रैल को हैदराबाद में रहेंगे और वहां नवनिर्मित एनएसजी परिसर का उद्घाटन करेंगे।  मुंबई आतंकवादी हमले के दौरान एनएसजी की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए यह निर्णय लिया गया था कि आकस्मिक स्थिति में एनएसजी कमांडों की शीघ्र तैनाती के लिए देश भर में विभिन्न जगहों पर एनएसजी के केन्द्रों का गठन किया जायेगा। इसी कड़ी में यह केन्द्र बनाया गया है। 

एनएसजी कमांडो ने मुंबई हमले के दौरान अपने कौशल , साहस और बहादुरी का परिचय देते हुए खुंखार आतंकवादियों को मार गिराया था। 
एनएसजी गृह मंत्रालय के तहत एक विशेष कमांडो फोर्स है जिसका गठन ऑपरेशन ब्लू स्टार और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद किया गया था। इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से आतंकवाद विरोधी गतिविधियों के लिए किया जाता है। 
 

Tags:    

Similar News