राजनाथ सिंह ने आज दरबार साहिब में माथा टेका

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज श्री दरबार साहिब में माथा टेका;

Update: 2018-03-13 17:21 GMT

अमृतसर । केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज श्री दरबार साहिब में माथा टेका। वह यहां जलियांवाला बाग में शहीद ऊधम सिंह की प्रतिमा स्थापित करने संबंधी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हुए हैं।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान भाई गोविंद सिंह लोंगोवाल ने श्री सिंह को मांग पत्र सौंप कर श्री दरबार साहिब के लंगर पर लगे जीएसटी को हटाने की मांग की।
इसके अलावा पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के लिए खुले रास्ते (कोरिडोर) की मांग की।

Union Home Minister Rajnath Singh visits the Golden Temple in Amritsar. #Punjab pic.twitter.com/afCA4an6vZ

— ANI (@ANI) March 13, 2018


 

भाई लोंगोवाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के आरोप में जेल में बंद राजवंत सिंह राजोआणा को भी रिहा किया जाए।
डेरा बाबा नानक में गुरु नानक देव से संबंधित गुरुद्वारे पर श्री लोंगोवाल ने कहा कि इस ऐतिहासिक गुरुद्वारा को गिराने की बजाए इसी का जीर्णोंद्धार किया जाएगा।

 

Tags:    

Similar News