राजनाथ सिंह ने एडवाइजरी जारी कर राज्य सरकारों को हिंसा रोकने की सलाह दी

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज एक एडवाइजरी जारी कर राज्य सरकारों को हिंसा रोकने की सलाह दी है;

Update: 2018-03-07 11:46 GMT

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज एक एडवाइजरी जारी कर राज्य सरकारों को हिंसा रोकने की सलाह दी है। 

सिंह ने ट्वीटर पर लिखा, “इस तरह के कृत्यों में शामिल व्यक्तियों के साथ कड़ाई से निपटा जाना चाहिए और कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। राज्य सरकारों को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए।”

MHA has asked the states that they must take all necessary measures to prevent such incidents.

— HMO India (@HMOIndia) 7 मार्च 2018


 

Incidents of toppling of statues have been reported from certain parts of the country. MHA has taken serious note of such incidents of vandalism.

— HMO India (@HMOIndia) 7 मार्च 2018


 

उन्होंने त्रिपुरा में लेनिन की प्रतिमा तोड़े जाने की घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा, “देश के कुछ हिस्सों से मूर्तियों को तोड़ने की जानकारी मिली है। गृह मंत्रालय ने बर्बरता की ऐसी घटनाओं का गंभीरता से लिया है।”

गौरतलब है कि दक्षिण त्रिपुरा के बेलोनिया उपमण्डल में कुछ लोगों ने रूसी क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन की प्रतिमा को कल बुल्डोजर से गिराया दिया था जिसकी देशभर में निंदा हो रही है। 
 

Tags:    

Similar News