राजनाथ ने मिशन शक्ति की पहली वर्षगांठ पर वैज्ञानिकों को सलाम किया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उपग्रह रोधी मिसाइल ए सेट के सफल परीक्षण की पहली वर्षगांठ पर मिशन शक्ति से जुडे सभी वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को सलाम किया है;

Update: 2020-03-27 11:11 GMT

नयी दिल्ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उपग्रह रोधी मिसाइल ए सेट के सफल परीक्षण की पहली वर्षगांठ पर मिशन शक्ति से जुडे सभी वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को सलाम किया है।
भारतीय वैज्ञानिकों ने 27 मार्च 2019 को मिशन शक्ति के तहत सेट मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था। इस दिन ए सेट मिसाइल ने अंतरिक्ष में अपने ही एक उपग्रह को लक्ष्य बनाकर इस मिसाइल को दागा था। मिसाइल का निशाना अचूक रहा। यह उपग्रह 300 किलोमीटर दूर पृथ्वी की निचली कक्षा में घूम रहा था। इस परीक्षण के सफल होने के साथ ही भारत यह क्षमता हासिल करने वाले चुनिंदा देशों की श्रेणी में शामिल हो गया था।


श्री सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “ ए सेट मिसाइल के सफल परीक्षण की पहली वर्षगांठ पर मैं मिशन शक्ति के साथ जुडे अपने सभी वैज्ञानिकों और शौधकर्ताओं के योगदान को गौरव के साथ याद करता हूं। उनके कड़े परिश्रम से भारत की सुरक्षा में एक नया आयाम जुड़ गया और यह अधिक मजबूत बनी है। ”

On the 1st anniversary of successful Anti Satellite (A-SAT) Missile Test, I proudly recall the contribution of all the scientists & researchers associated with ‘Mission Shakti’.

Their hard work and perseverance added a new dimension to India’s security and added strength to it.

— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 27, 2020


एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा,“ मिशन शक्ति की सफलता से बाहरी अंतरिक्ष में अपने उपग्रहों की रक्षा करने में हमारी क्षमता साबित हुई है। इससे भारत दुनिया में चौथी सबसे बडी अंतरिक्ष शक्ति बन गया है। यह प्रत्येक भारतीय के लिए गौरव का क्षण था और सभी को डीआरडीओ तथा इसरो के वैैज्ञानिकों को इस उपलब्धि लिए सम्मान और नमन करना चाहिए। ”

The success of ‘Mission Shakti’ proved our capability to defend the assets in outer space and made India the 4th Space Power in the world.

It was a proud moment for every Indian and the scientists in @DRDO_India & @isro deserve our respect and salutations for this achievement.

— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 27, 2020

Full View

 

Tags:    

Similar News